सूचनाः/सूचनाएँ/Notifications

दिनांक 15-26 नवम्बर, 2024 तक "जनजातीय गौरव दिवस 2024" एवं "संविधान दिवस 2024" मनाए जाने के संबंध में ।
विश्वगीता प्रतिष्ठानम्, उज्जयिनी द्वारा आयोजित की जा रही अखिल भारतीय विविध प्रतियोगिताओं में वेदपाठशाला / इकाई के छात्रों की सहभागिता के सम्बन्ध में ।
वेद संबंधित कौशल विकास और उद्यमिता पाठ्यक्रम (स्तर-2.5) का परीक्षा परिणाम सत्र 2023-24 /Result for Examination of Veda related Skill Development and Entrepreneurship Courses (Level-2.5) Session 2023-24
पुनश्वर्या पाठ्यक्रम ( Refresher Course) में अनुपस्थित वेद अध्यापकों की वेद सम्मेलन में अनिवार्य उपस्थिति के संबंध में ।
प्रतिष्ठान से अनुदानित वेदपाठशालाओं / गुरू-शिष्य परम्परा इकाइयों में अध्ययनरत वित्तपोषित छात्रों की अनुपस्थिति पर वित्तविहीन कर अनुदान सूची से छात्र का नाम हटाने के संबंध में निर्देश ।
फ्राड गैंग से सावधान:
प्रतिष्ठान से अनुदान, पाठशाला रूप में परिवर्तन कराने का झासा अथवा बोर्ड से मान्यता दिलाने हेतु धनराशि मांगने वाले, खाते में धनराशि मांगने वाले फ्राड गैंग से सावधान एवं दूर रहे, पैसे तथा डाक्युमेंट न दें एवं तुरंत पुलिस को सूचित कर सम्बंधित फ्रॉड व्यक्ति को पकड़ कर पुलिस को सौंपे। ऐसे गैंग के बारे में सतर्क रहे। आप के इकाई अथवा पाठशाला में कोई गैंग अथवा फ्राड व्यक्ति आने पर, प्रतिष्ठान में संबद्ध डी ई ओ अथवा अधिकारी से बात करें। उन व्यक्तियों को निश्चय होने तक कमरे से बाहर जाने न दें।
Flag Counter